माय सिटी रिपोर्टर देहरादून देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस के खौफ के बीच विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के साथ ही देश के तमाम लोग सरकार के साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम में शोध कर रहे छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर पहले तो 21000रुपये जमा किए और फिर जमा की गई धनराशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा । संस्थान में शोध कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि वैसे तो यह बहुत छोटी धनराशि लेकिन आज जब देश में संकट का दौर है तो ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश की मदद को आगे आए। बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील पर देश के नामी-गिरामी औद्योगिक संस्थानों उद्योगपतियों के अलावा सांसद, विधायक, खिलाड़ी व सिनेमा स्टार प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करने के साथ ही तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आर्थिक मदद दे रहे हैं।
आईआईपी के शोधार्थियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे दी 21000 रुपये की आर्थिक सहायता