हरिद्वार में निजामुद्दीन मरकज से लौटे कोरोना संक्रमित जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में कोरोना संक्रमित जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पांवधोई निवासी युवक की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 

बाजार चौकी इंचार्ज देवेंद्र चौहान ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वारंटीन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।



एक जमाती के गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज



वहीं होम क्वारंटीन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चौकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी जमाती को एक सप्ताह पहले होम क्वारंटीन किया गया था।

दो दिन पहले फैसिलिटी क्वारंटीन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला। आरोप है कि जमाती को उसकी मां ने भगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।




हरिद्वार में इन क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया



हरिद्वार में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ज्वालापुर के पांवधोई, नीलखुदाना, लकड़हारान को पूरी तरह सीज कर दिया है।

वार्ड मेहतान, कस्साबान, वाल्मीकि बस्ती, त्रिमूर्तिनगर, तपोवन, पांडेयवाला, चाकलान को बफर जोन घोषित किया गया है।

बफर जोन में प्रवेश और निकासी को प्रतिबंधित किया गया है। जबकि आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। वहीं सील की गई बस्ती में सबकुछ बंद है। 




देहरादून में बफर जोन घोषित



वहीं देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट के सात किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्र बफर जोन घोषित कर दिए गए हैं। यहां जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बढ़ने पर सरकार ने पहले ही देहरादून शहर को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रदेश में अब तक मिले कुल 35 संक्रमितों में से 18 देहरादून के हैं। पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी व संक्रमित लोगों की पहचान के लिए एंटीबॉडी ब्लड टेस्टिंग की जाएगी।