नर्सेज के बाद अब महिला फार्मेसिस्टों ने भी उठाई अब क्वारंटीन सेंटर मैं डयूटी

करने पर आपत्ति माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। जिले के विभिन्न शेल्टर होम और क्वारंटीन सेंटरों में महिला नर्सिंग स्टाफ द्वारा ड्यूटी हटाए जाने के बाद महिला फार्मसिस्टों ने भी वहां से उनकी ड्यूटी हटाने की मांग की है। फार्मसिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि अगर इन जगहों पर महिला फार्मसिस्ट की ड्यूटी ही लगाई जानी है तो नर्सिंग स्टाफ की तरह फार्मसिस्ट की भी अतिरिक्त नई नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है। इस संबंध में फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक और मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेजा है। उल्लेखनीय है कि महिला नर्सिंग स्टाफ ने क्वारंटीन सेंटरों में पुरुष मरीजों के साथ उनकी ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया था। महिला नर्सेज का आरोप था कि क्वारंटीन सेंटरों में कुछ मरीज ऊपर की बिल्डिंग से उन पर थूक रहे हैं। जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा बना हुआ है। यही नहीं क्वारंटीन सेंटरों में उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क गलब्स और सेनेटाइजर समुचित मात्रा नहीं दी गए हैं। उनकी इस आपत्ति को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने महिला नर्सेज की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर से हटाकर संबंधित अस्पतालों में लगाने के निर्देश दिए थे। अब इसे लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी महिला फार्मेसिस्ट की ड्यूटी हटाने की मांग की है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि जब महिला नर्सेज की ड्यूटी वहां पर लगाने में प्रशासन खुद ही हिचक रहा है तो ऐसे में महिला फार्मेसिस्टों की ड्यूटी ऐसे सेंटर पर लगाना कहां तक उचित है। उन्होंने यह भी मांग उठाई थी अगर महिला फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई जानी है तो उनकी नियुक्तियां क्यों नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि इसे लेकर फार्मसिस्टों का मनोबल ऐसे समय में कम नहीं किया जाना चाहिए।